Operation Sindoor Debate: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहस में कांग्रेस के अंदर ही घमासान, सांसद मनीष तिवारी ने कसा तंज

ऑपरेशन सिंदूर पर थरूर-तिवारी को नहीं मिला बोलने का मौका, कांग्रेस में अंदरूनी सवाल
‘ऑपरेशन सिंदूर’ बहस में कांग्रेस के अंदर ही घमासान, सांसद मनीष तिवारी ने कसा तंज

नई दिल्ली:  संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के बीच कांग्रेस पार्टी अपने ही घर में घिर गई है। पार्टी के दिग्गज नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी को कांग्रेस ने संसद में बहस के दौरान बोलने का मौका नहीं दिया, जो 'ऑपरेशन सिंदूर' पर विदेश दौरों पर जाने वाले प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। अब मनीष तिवारी ने इस विषय को लेकर तंज कसा है।

कांग्रेस सांसद मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक समाचार रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने 1970 की हिट बॉलीवुड फिल्म 'पूरब और पश्चिम' के एक प्रतिष्ठित देशभक्ति गीत की कुछ पंक्तियों के साथ अपनी बात रखी। लिखा-, "है प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं, भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं। जय हिंद।"

शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से सांसद हैं, मनीष तिवारी चंडीगढ़ से सांसद हैं। इन तीनों को ही कांग्रेस ने लोकसभा में पार्टी का पक्ष रखने का मौका नहीं दिया। समाचार रिपोर्ट में सवाल उठाया गया था कि ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान कांग्रेस ने शशि थरूर और मनीष तिवारी को क्यों बाहर बैठाया?

असल में 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता को वैश्विक स्तर पर बताने के लिए केंद्र सरकार ने प्रतिनिधिमंडल भेजे थे, जिसमें कांग्रेस के सांसद शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह, आनंद शर्मा और सलमान खुर्शीद भी शामिल थे। हालांकि, जब संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है, तो किसी भी नेता को कांग्रेस पार्टी के वक्ताओं की सूची में जगह नहीं मिली।

रिपोर्ट में एक कांग्रेस सांसद के हवाले से कहा गया कि पार्टी ने चर्चा के दौरान संसद में बोलने के लिए नए सांसदों को चुना। ऐसा इसलिए कि विदेशों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडलों ने 'सरकार के पक्ष में बात की।'

हालांकि, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठाती रही है।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...