Mithun Chakraborty TMC Attack: भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा, 'तृणमूल कांग्रेस के सांसद हमारे साथ हैं...'

मिथुन चक्रवर्ती बोले– टीएमसी गढ़ रही है झूठी कहानियां, हम हर मोर्चे पर तैयार हैं
भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा, 'तृणमूल कांग्रेस के सांसद हमारे साथ हैं...'

कोलकाता:  एक्टर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मिथुन चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद हमारे दोस्त हैं, हमारे साथ हैं। उनके साथ उठते हैं, बैठते हैं और बातें करते हैं। वे किस पार्टी में जाएंगे या क्या करेंगे? यह उनका निजी फैसला है।

भाजपा नेता और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भाषा आंदोलन को लेकर कहा कि बंगाली भाषा को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। कहीं भी किसी बंगाली को पीटा नहीं जा रहा है।

उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषी लोगों के कथित उत्पीड़न की झूठी कहानी गढ़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस 2026 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर भाषा आंदोलन कर रही है। वे और भी कुछ कर सकते हैं, लेकिन हम इन सबके खिलाफ तैयार हैं।

'अधीर चौधरी ने कहा कि जैसे बिहार में वोटर कार्ड रद्द किए जा रहे हैं, अगर वैसा ही पश्चिम बंगाल में होता है तो हम कोर्ट जाएंगे', इस सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि आप जहां चाहें, जा सकते हैं।

मिथुन ने तृणमूल कांग्रेस के दावे को भी खारिज कर दिया। तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई), भाजपा और केंद्र सरकार के इशारे पर बंगाल के मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से चुनिंदा तरीके से हटा रहा है।

भाजपा नेता ने आगे कहा कि किसी भी बंगाली मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से नहीं हटाया जा रहा है। सिर्फ उन लोगों के नाम हटाए जा रहे हैं, जो अवैध रूप से घुसपैठ करके वोटर लिस्ट में शामिल हुए हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...