चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने देश में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव (ईएसआई) स्कीम को लॉन्च किया है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश जोन के अतिरिक्त केंद्रीय भविष्य निधि (ईपीएफ) आयुक्त राजीव बिष्ट ने मंगलवार को इसके बारे में बताया।
ईएसआई स्कीम 1 अगस्त से 31 जुलाई 2027 तक लागू की गई है। स्कीम को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) संचालित करेगा। इस बीच जितने भी रोजगार सृजित होंगे उन पर लाभ होगा। स्कीम के दो हिस्से हैं। पहले भाग में वैसे युवा हैं जो पहली बार नौकरी में लगे हैं और ईपीएफओ के पास रजिस्टर्ड हैं। सरकार की ओर से उन्हें प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस स्कीम में वैसे नए नौकरीपेशा युवाओं को लाभ मिलेगा जिनकी सैलरी 1 लाख रुपए प्रति माह तक है। उन्हें एक महीने की ईपीएफ वेतन राशि 15,000 रुपए दो किस्तों में मिलेगी।
केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजीव बिष्ट ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया, "सरकार की तरफ से एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम की घोषणा की गई है। एक अगस्त के बाद ज्वाइन करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाएगी। नए एम्प्लॉई को हायर करने के लिए एम्प्लॉयर्स को भी सहायता राशि दी जाएगी, जो 3,000 रुपए प्रति महीने की होगी। यह दो साल के लिए वैध होगी, लेकिन जो एम्प्लॉयर मैन्युफैक्चरिंग से जुड़े हैं, उन्हें यह अतिरिक्त दो साल यानी चार साल के लिए इस स्कीम का लाभ मिलेगा।"
उन्होंने बताया, "सरकार नए एम्प्लॉई को वित्तीय जागरूकता का कोर्स भी कराएगी। इसके तहत उनमें सेविंग की भावना पैदा की जाएगी। प्रोत्साहन राशि की दूसरी किस्त के बाद उन्हें यह कोर्स करना होगा। इस स्कीम के तहत सरकार देश में नए रोजगार सृजन के लिए प्रयासरत है।"