Rahul Gandhi Election Claims: राहुल को बताना चाहिए तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं : संजय जायसवाल

संजय जायसवाल बोले- राहुल गांधी ने पहले ही मान ली बिहार चुनाव में हार, बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं
राहुल को बताना चाहिए तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं : संजय जायसवाल

बेतिया: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी महाराष्ट्र में वोटर लिस्ट को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे हैं। उन्‍होंने बिहार में होने वाले चुनाव में भी धांधली की आशंका जताई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर हमला बोला है।

संजय जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि तेलंगाना चुनाव में गड़बड़ी हुई थी या नहीं। उन्‍होंने कहा कि राहुल बिहार में आगामी चुनाव में अपनी हार मान चुके हैं।

भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा, राहुल गांधी को बताना चाहिए कि तेलंगाना में गड़बड़ी हुई थी या नहीं। राहुल गांधी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय है। उससे पहले ही ईवीएम का अपना रोना शुरू कर देते हैं। यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी अभी ही बिहार में अपनी हार मान चुके हैं, इस कारण यह सब बोल रहे हैं।

उन्‍होंने स्‍पष्‍ट किया कि इलेक्शन कमीशन अपना काम पूरी पारदर्शिता के साथ कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि जब शहाबुद्दीन एक बार निकलता था तो 700 बूथों पर कब्जा कर लेता था, क्या राहुल गांधी वैसा ही चाहते हैं कि राजद के गुंडे निकले और सारे बूथों पर कब्जा कर ले।

उन्‍होंने साफ किया कि अब चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी हो नहीं पाती है। दो वोटर के बीच में यह निश्चित है कि एक मिनट का अंतर होना तय है, जिसके कारण चाहकर भी एक घंटे में 60 से ज्‍यादा वोट डाले नहीं जा सकते हैं। यही कारण है कि अभी बूथ लूटने का काम लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर पा रहा है। बूथ लूटने की परंपरा को दोबारा से शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार सवाल उठाते हैं।

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...