Owaisi Minority Remark: भारत में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को सहायता दे रही सरकार : राजकुमार सिंह

राजू सिंह बोले– ओवैसी का अल्पसंख्यक बयान भ्रामक, सरकार सभी को समान मदद दे रही है
भारत में दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक सभी को सहायता दे रही सरकार : राजकुमार सिंह

पटना: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के अल्पसंख्यक वाले हालिया बयान पर बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने निशाना साधा। उस समय भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यक थे, लेकिन आज यह स्थिति नहीं है।

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजकुमार सिंह ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "जब भारत का बंटवारा हुआ, तो निश्चित रूप से वह धर्म के आधार पर हुआ। यहां से अधिक संख्या में मुस्लिम पाकिस्तान गए। इसके बावजूद जो भी अल्पसंख्यक हैं, वह चाहे दलित, पिछड़ा या अल्पसंख्यक हों, सरकार सभी को सहायता दे रही है। हिंदुस्तान में रहने वाले चाहे वह किसी भी जाति या धर्म के हों, सरकार सभी की सहायता कर रही है।"

पर्यटन मंत्री मुजफ्फरपुर में गरीब नाथ मंदिर में समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए। यहां पर परित समाज द्वारा संस्कृत भाषा के उत्थान और संस्कृत बोर्ड के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

उन्होंने कहा, "मांग की मैं बिहार सरकार और उच्च अधिकारियों से बात कर निदान की कोशिश करूंगा। इसके साथ ही संस्कृत भाषा के उत्थान के लिए मैं प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें अवगत कराऊंगा एवं पुरोहितों के मानदेय एवं हर प्रखंड में एक संस्कृत भाषा का स्कूल खोलने की बात को रखूंगा।"

उल्लेखनीय है कि एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी ने केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत के अल्पसंख्यक समुदाय पर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, भारत के अल्पसंख्यक अब दूसरे दर्जे के नागरिक भी नहीं हैं। हम बंधक हैं। अगवा कर बांग्लादेश में फेंक दिया जाना क्या संरक्षण है।

 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...