वैशाली: केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से आम जनमानस को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना इसी में से एक है, जिससे वैशाली के ग्रामीण भी लाभान्वित हो रहे हैं।
आयुष्मान भारत योजना पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना में से एक है। इसके लाभार्थी को सरकार की तरफ से इलाज के लिए पांच लाख रुपए तक की मुफ्त सहायता राशि मुहैया कराई जाती है।
वैशाली जिले के जंदाहा प्रखंड क्षेत्र के अरनिया पंचायत निवासी मनोहर दास को भी इस योजना का लाभ मिला। एक समय 24 घंटे उनके मुंह से लगातार ब्लीडिंग हो रही थी। योजना के तहत निशुल्क इलाज करवाने के बाद वह स्वस्थ होकर घर लौटे। उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।
मनोहर दास ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, कुछ महीने पहले लगातार 24 घंटे तक मुंह से ब्लीडिंग हो रही थी। स्थानीय अस्पताल में भर्ती होने के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना सगुना मोड़ स्थित अस्पताल में मुझे परिजनों द्वारा ले जाया गया। जहां चार दिनों तक इलाज होने के बाद 'आयुष्मान भारत योजना' के तहत बने कार्ड की मांग की गई थी। जब मैंने उन्हें आयुष्मान कार्ड दिया तो और भी बेहतर उपचार किया गया और सारी सुविधाएं जैसे, समय-समय पर देखरेख, खाना-नाश्ता उपलब्ध कराया गया। अब मैं स्वस्थ होकर अपने परिवार के बीच मौजूद हूं। इसके लिए हम प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं। केंद्र सरकार की यह योजना मध्यम और गरीब वर्गीय परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है।
उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भारत वैश्विक स्तर पर सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है, जो 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवारों, लगभग 55 करोड़ व्यक्तियों, को लक्षित करती है। यह योजना माध्यमिक और तृतीयक अस्पताल में भर्ती होने के लिए प्रति परिवार 5 लाख रुपए का वार्षिक स्वास्थ्य कवर प्रदान करती है।