Rohan Gurbaxani Metro In Dino: 'मेरे दरवाजे पर जब पंकज त्रिपाठी के असिस्टेंट ने दस्तक दी...', रोहन गुरबक्सानी ने साझा किया किस्सा

रोहन बोले- पंकज त्रिपाठी संग सीन की रिहर्सल जीवन का अनमोल पल था
'मेरे दरवाजे पर जब पंकज त्रिपाठी के असिस्टेंट ने दस्तक दी...', रोहन गुरबक्सानी ने साझा किया किस्सा

मुंबई:  अभिनेता रोहन गुरबक्सानी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक मजेदार कहानी साझा की, जिसमें उन्होंने अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ मिलकर सीन की रिहर्सल की और फिल्म को बेहतर बनाने की कोशिश की।

फिल्म में, रोहन आर्यन के किरदार में हैं, जो एक आईटी प्रोफेशनल है, लेकिन बाद में पेंटर बन जाता है। वह गोवा में रहने लगता है। उसकी कहानी कोंकणा सेन शर्मा और पंकज त्रिपाठी की कहानी से जुड़ी हुई है।

अभिनेता ने कहा, ''फिल्म में बेहतरीन साथी कलाकारों के साथ काम करना उनके लिए बहुत खास और सम्मान की बात है।'' उन्होंने एक खास पल को याद करते हुए बताया, ''शूटिंग के दूसरे या तीसरे दिन मेरा एक सीन पंकज सर और कोंकणा जी के साथ था। इस सीन में पंकज सर की ज्यादा लाइनें थीं, लेकिन मुझे पता नहीं था कि वह सेट पर कब आएंगे, इसलिए मैं अपनी वैनिटी वैन में इस सीन की तैयारी कर रहा था।''

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे दरवाजे पर उनके असिस्टेंट ने दस्तक दी और कहा कि पंकज जी चाहते हैं कि मैं उनकी वैन में आऊं। मैं अपनी स्क्रिप्ट लेकर वहां गया। पंकज जी बिल्कुल शांत और दोस्ताना अंदाज में बैठे थे। वह सीन की रिहर्सल करना चाहते थे। अभिनेता के जोश और सरल स्वभाव को देख मेरा मन खुश हो गया। यह मेरे लिए शानदार अनुभव रहा।''

रोहन ने कहा कि पंकज जी के साथ फिल्म और सिनेमा पर बात करना उनके लिए जिंदगी का एक ऐसा खास पल है जिसे वह हमेशा याद रखेंगे और अपने दिल में संजो कर रखेंगे।

रोहन ने कहा, ''उनके साथ अकेले बैठकर रिहर्सल करना और अपने किरदारों और सीन के बारे में बात करना बहुत ही खास पल था। ऐसे व्यक्ति से मार्गदर्शन पाना, जिन्होंने वर्षों से हिंदी सिनेमा को काफी प्रभावित किया है, मेरे लिए अनमोल अनुभव था।''

'मेट्रो... इन दिनों' गुलशन कुमार और टी-सीरीज की पेशकश है, साथ ही अनुराग बसु प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से बनी है। इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

यह फिल्म 4 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...