Kriti Kharbanda Home Remedies: पुलकित ने पत्नी कृति खरबंदा के नुस्खों से चमकाई त्वचा, शेयर की मजेदार तस्वीर

कृति के देसी नुस्खों से चमक रहे पुलकित, नेटफ्लिक्स सीरीज 'ग्लोरी' से करेंगे ओटीटी डेब्यू
पुलकित ने पत्नी कृति खरबंदा के नुस्खों से चमकाई त्वचा, शेयर की मजेदार तस्वीर

मुंबई:  एक्टर पुलकित सम्राट ने पत्नी कृति खरबंदा के घरेलू नुस्खों से त्वचा की देखभाल करने का मजेदार किस्सा सोशल मीडिया पर साझा किया। अभिनेता ने बताया कि कृति के ये देसी नुस्खे उनकी चमकती त्वचा का राज है।

पुलकित ने इंस्टाग्राम पर घर में बने फेस मास्क के साथ अपनी कुछ मजेदार तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह कैमरे के सामने अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आए।

तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "चेहरा मेरिनेट हो गया, अब चमकने को तैयार! कृति खरबंदा के नुस्खे।"

इस पोस्ट पर कृति ने भी मजेदार अंदाज में कमेंट किया, "हाय, हैलो हॉटी!" साथ ही उन्होंने लिखा, "स्किन केयर करेगा, तो बचा रहेगा।"

हाल ही में, पुलकित ने हिमाचल प्रदेश में एक शूटिंग के दौरान की तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीर में वह हिमाचली टोपी पहने नजर आए, जो स्थानीय संस्कृति को दिखाती है। इस पोस्ट पर कृति ने कमेंट किया, "वाह, क्या लुक है!"

वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित सम्राट जल्द ही फिल्म 'राहु केतु' में नजर आएंगे। यह फिल्म मनाली की खूबसूरत वादियों में शूट की जा रही है। विपुल विग के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शालिनी पांडे और वरुण शर्मा भी अहम भूमिकाओं में हैं।

जी स्टूडियोज ने फिल्म का निर्माण किया है, जो साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पुलकित नेटफ्लिक्स की सीरीज 'ग्लोरी' से ओटीटी पर डेब्यू करने जा रहे हैं। इस स्पोर्ट्स क्राइम थ्रिलर में वह बॉक्सर की भूमिका में दिखेंगे।

सीरीज का निर्देशन करण अंशुमन और करमन्या आहूजा करेंगे। इस सीरीज में पुलकित के साथ दिव्येंदु और सुविंदर विक्की भी अहम किरदारों में हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...