अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' की पुणे में हो रही शूटिंग पूरी की, दिलजीत-वरुण संग शेयर की तस्वीरें

अहान शेट्टी ने 'बॉर्डर 2' की पुणे में हो रही शूटिंग पूरी की, दिलजीत-वरुण संग शेयर की तस्वीरें

मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अहान शेट्टी ने अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसकी घोषणा उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों को दी है।

अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कर घोषणा की कि उन्होंने बहुप्रतिक्षित फिल्म 'बॉर्डर-2' की पुणे की शूटिंग पूरी कर ली है।

अभिनेता ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और निर्देशक अनुराग सिंह के संग तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "और क्या है ये बॉर्डर? बस एक फौजी और उसके भाई हैं। पुणे में यह कार्यक्रम समाप्त हुआ.. अब अगले कार्यक्रम पर चलते हैं।"

गुरुवार को अभिनेता वरुण धवन ने भी अपने एनडीए शेड्यूल के समापन की घोषणा की थी। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अहान के साथ चाय का लुत्फ उठाते और बिस्कुट खाते नजर आ रहे थे। वीडियों में दोनों एक दूसरे को बिस्कुट खिलाते नजर आ रहे थे, स्टूडेंट ऑफ द ईयर के अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, "चाय और बिस्कुट एनडीए में मेरी शूटिंग खत्म हुई और हमने सेलिब्रेट किया बिस्कुट के साथ।"

इससे कुछ दिन पहले अहान शेट्टी ने भी बॉर्डर-2 के अपने सफर को लेकर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने पिता के जैसा बनना चाहते हैं, जिन्होंने 1997 की फिल्म बॉर्डर में काम किया था। अहान ने दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर पोस्ट शेयर किया था और इसे कैप्शन दिया,"हर बेटा कहीं न कहीं अपने बाप जैसा बनना चाहता है। बॉर्डर-2, 23 जनवरी, 2026।"

बता दें, बॉर्डर-2 की शूटिंग जारी है और एक्टर आए दिन पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां शेयर करते रहते हैं। वहीं, अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं और सेट से कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह शाहरुख खान की फिल्म डुप्लीकेट के लोकप्रिय गाने "मेरे महबूब मेरे सनम" पर थिरकते नजर आ रहे थे। क्लिप में, दोसांझ होटल के कमरे से बाहर निकलते और अपनी कार में बैठते हुए नाचते और अपने मूव्स दिखाते नजर आए।

इसी क्रम में बता दें, अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर-2' में सनी देओल भी हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं। इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

--आईएएनएस

एनएस/जीकेटी

Related posts

Loading...

More from author

Loading...