स्थानीय
जिला प्रशासन नैनीताल ने नैनीझील में महाशीर मछलियों के बीज डाले
जिला प्रशासन के माध्यम से नैनीझाल की सेहत में सुधार के लिए विशेष पहल की जा रही है इस तहत शनिवार को हुए एक कार्यक्रम में महाशीर प्रजाति आठ हजार बीज नैनीझील में डाले गये। महाशीर संरक्षण एवं संवर्धन अभियान के तहत बोट हाउस क्लब के निकट हुए कार्यक्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, शीतजल मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान भीमताल के निदेशक पीके पाण्डे एवं मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी संयुक्त रूप से महाशीर मछलियॉ के बीज नैनीताल झील में डाले ...
By दैनिक हाक