नए साल पर वैष्णो देवी-बिहार जाने वालों के लिए रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Railways

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे की तरफ से नए साल के मौके पर तोहफे के रूप में स्पेशल ट्रेनें चलाए जाने की घोषणा की है। जिससे वैष्णों देवी की यात्रा या फिर बिहार जाने वाले लोगों को आसानी से ट्रेन की टिकट मिल पाएगी। दरअसल रेलवे ने नए साल पर माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इसके अलावा बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए भी नए साल के मौके पर स्पेशल ट्रेल चलाई जा रही है। पहली स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली से माता वैष्णोदेवी कटड़ा के बीच 2 फेरे लगाएगी। वहीं आनंद विहार से बिहार के दरंभगा के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन 54 फेरे लगाएगी। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेन 01635/01636 चलाई जाएगी। 01635 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर 2022 को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे छूटेगी। यह ट्रेन अगले दिन यानी 1 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर कटड़ा पहुंचेगी। वापसी में यही ट्रेन 01636 नंबर के साथ कटड़ा से 1 जनवरी 2023 को रात 11.50 बजे छूटेगी। अगले दिन यह ट्रेन सुबह 11.40 पर नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन सोनीपत पानीपत करनाल कुरुक्षेत्र अम्बाला कैंट लुधियाना जालंधर कैंट पठानकोट कैंट जम्मू तवी और उधमपुर जैसे स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी स्लीपर और जनरल कोच होंगे।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...