कैंसर से जूझ रहीं हिना खान पहुंचीं कश्मीर, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीरें

कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने कश्मीर यात्रा की तस्वीरें साझा कर फैंस को किया भावुक
Hina Khan

मुंबई: कैंसर से जंग लड़ रहीं टीवी अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने गृहनगर कश्मीर में अपना समय बिता रही हैं। हाल ही में हिना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कश्मीर यात्रा की झलकियां साझा की हैं, जिनमें वहां की खूबसूरत वादियों, झीलों और शांत वातावरण का आनंद लेती हुई नजर आ रही हैं। हिना ने अपने पोस्ट में कश्मीर की मशहूर डल झील में शिकारा की सैर, घाटी के मनमोहक सूर्यास्त और पारंपरिक बाजार की झलक दिखाते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। अभिनेत्री ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह शिकारा पर बैठकर प्राणायाम करती नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने सड़क यात्राओं, स्थानीय बाजारों में घूमने और ब्रेकफास्ट का लुत्फ उठाने की तस्वीरें भी साझा कीं। एक खास फोटो में वह ‘कश्मीर’ नाम के कटआउट के सामने दिल बनाकर पोज देती दिखाई दीं। एक और वीडियो में हिना कार की खिड़की से हाथ बाहर निकालती हैं, जिसमें उनके हाथ पर बना आधे चांद का टैटू भी नजर आया।

हिना ने अपने पोस्ट में लिखा, “डल में मछली पकड़ने की एक छोटी सी सैर से लेकर सड़क यात्राएं, खूबसूरत सूर्यास्त और बाजार में घूमना बहुत सुकून भरा रहा।” फैंस ने भी उनके पोस्ट पर प्यार बरसाया और कमेंट्स में लिखा, “कश्मीर में आपका स्वागत है।” अभिनेत्री का ये सुकूनभरा सफर उनके चाहने वालों को काफी भावुक कर गया। हिना खान टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्हें घर-घर में लोकप्रियता ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से मिली, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। यह किरदार इतना पसंद किया गया कि आज भी लोग उन्हें उसी नाम से याद करते हैं। अभिनय के साथ-साथ हिना खान अपनी खूबसूरती, आत्मबल और सकारात्मक सोच के लिए भी जानी जाती हैं। फिलहाल, उनकी यह कश्मीर यात्रा उनके फैंस के लिए एक उम्मीद और हिम्मत की कहानी बन गई है, जिसमें वह बीमारी से लड़ते हुए भी जिंदगी को खुलकर जीने की मिसाल पेश कर रही हैं।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...