यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले के अपराधियों की संपत्ति की जांच की मांग, ईडी को ज्ञापन

देहरादून, 20 सितम्बर। उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाले में पकड़े गये घोटालेबाजों की संपत्ति की जांच की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय में उत्तराखंड प्रभारी ईडी को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर ज्ञापन में संदीप चमोली द्वारा मांग की गई कि उत्तराखंड में जो अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में भर्ती घोटाला हुआ है उस घोटाले में अब तक जितने भी अपराधी पकड़े जा चुके हैं उनके पास इन घोटालों को करके अकूत संपत्ति अर्जित की गई है जिसमें बड़े-बड़े होटल, पॉश इलाकों में मकान एवं स्टोन क्रेशर और महंगी महंगी गाड़ियां हैं जोकि इस प्रदेश में भ्रष्टाचार कर हासिल किए गए हैं। इस अवसर पर उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जब यह सारी बातें पूरे प्रदेशवासियों के सामने आ गई है उसके बावजूद भी राज्य सरकार द्वारा उनकी संपत्तियों की अब तक जांच प्रारंभ न कराए जाने की दशा में सरकार की मंशा पर और पारदर्शिता पर एक बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा करती है जोकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इस अवसर पर ज्ञापन में उत्तराखंड युवा कांग्रेस ईडी के अधिकारियों से यह मांग करती है कि अब यह भ्रष्टाचार सबके सामने है। ईडी एक स्वतंत्र संस्था है और उनके द्वारा अब इन भ्रष्टाचारियों की जांच करनी चाहिए जोकि राज्य हित के लिए अति आवश्यक है। इस अवसर पर अनेकों कार्यकर्ता शामिल रहे।  

Related posts

Loading...

More from author

Loading...