रामलला के प्रधान पुजारी बोले- धीरेंद्र शास्त्री पर लगे आरोप झूठे, समर्थन में आया अयोध्या का संत समाज

dhirendra shastri

अयोध्या: मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर उपजे ताजा विवाद में अयोध्या का संत-समाज खुलकर उनके समर्थन में आ खड़ा हुआ है। रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा सनातन धर्म सबसे प्राचीन धर्म है और बहुत से आताताई व दुष्टों ने इसे नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा आचार्य धीरेंद्र कृष्ण सनातनी और योग्य संत हैं। उनके ऊपर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर आरोप लगा रहे लोगों पर भड़के रामलला के प्रधान पुजारी ने कहा उनका भी वही हश्र होगा जो पूर्व में राक्षसों का हुआ है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सनातन धर्म के पोषक हैं। उनके माध्यम से इन सबका विनाश होगा। वहीं तपस्वी छावनी के महंत पीठाधीश्वर जगद्गुरु परमहंसाचार्य ने कहा सनातन विरोधी ताकतें इस समय पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पीछे पड़ी है। चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि आज तक कोई सनातन विरोधी बचा नहीं। परमहंस दास ने कहा कि जब से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर वापसी करवाई है तब से ही ईसाई मशीनरी इनके खिलाफ षड्यंत्र कर रही है। रामलला के प्रधान पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने कहा कि आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री एक सिद्ध पुरुष हैं और वे जनकल्याण का काम कर रहे हैं। कुछ लोग एक साजिश के तहत उन्हें बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरा संत समाज उनके साथ है। विरोधियों का भी विनाश वैसी ही होगा जैसे राक्षसों का हुआ था।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...