परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत

थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चौराहे के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया
परीक्षा देकर लौट रहे तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंदा, दो की मौत

फिरोजाबाद: थाना नारखी क्षेत्र के बछगांव चौराहे के पास मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। तीनों छात्र हाई स्कूल की परीक्षा देकर बाइक पर वापस लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में पवन कुमार और रविकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि टीटू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना मंगलवार सुबह की है, जब पवन कुमार (पवन कुमार, पचोखरा के गांव कोटकी निवासी), रविकेश (राधेश्याम का पुत्र) और टीटू (श्रीनगर पचोखरा निवासी) हाई स्कूल की विज्ञान परीक्षा देने गए थे। परीक्षा समाप्त होने के बाद तीनों बाइक पर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घायल टीटू को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इंस्पेक्टर थाना नारखी, मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि दुर्घटना में शामिल वाहन की जानकारी जुटाई जा रही है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...