अखिलेश ने किया साफ, भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं हाऊंगा

Akhilesh

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने साफ किया हैं कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल नहीं होने वाले हैं। भारत जोड़ो यात्रा का निमंत्रण मिलने को लेकर सवाल पूछने पर अखिलेश ने कहा कि मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है हमारी विचारधारा अलग है बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा तीन जनवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। यात्रा गाजियाबाद के लोनी से शुरू होकर अलग-अलग शहरों से होते हुए आगे बढ़ेगी। यूपी में कांग्रेस की ये यात्रा सफल रहे इसलिए पार्टी द्वारा विपक्ष के बड़े नेताओं को इसमें शामिल होने का न्यौता देने का दावा किया गया है। कांग्रेस नेताओं की माने तब सपा प्रमुख अखिलेश यादव बसपा प्रमुख मायावती और आरएलडी नेता जयंत चौधरी को न्यौता भेजा गया था। जयंत चौधरी ने पहले ही यात्रा में शामिल होने से मना कर दिया था और अब अखिलेश ने साफ कह दिया कि उन्होंने कोई न्यौता नहीं मिला है। अभी मायावती के जाने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। 

इस मामले में सपा प्रवक्ता ने बताया था कि अखिलेश पहले से ही कुछ दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त हैं इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में उनका शामिल होना मुश्किल है वहीं अगर सपा की तरफ से कोई दूसरा नेता इस यात्रा में शामिल होगा इस लेकर पार्टी द्वारा कोई फैसला नहीं हुआ है। इसके बाद अगर यूपी में कांग्रेस को सपा का साथ नहीं मिलेगा इस बड़े सियासी झटके के रूप में देखा जाएगा। इससे पहले आरएलडी ने भी यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया था। आरएलडी ने कहा था कि जयंत पहले से ही दूसरे कार्यक्रमों में व्यस्त रहने वाले हैं। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...