सीएम अशोक गहलोत ने पहले भी मुझे निकम्मा कहा था: सचिन पायलट

Ashok Gehlot-Sachin Pilot

नई दिल्ली: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने पहले भी मुझे निकम्मा कहा था। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साल 2020 में राजस्थान में आए सियासी संकट का मुद्दा उठाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत और राजस्थान के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट साल 2020 में सरकार गिराने की साजिश में एक साथ थे। दोनों ने विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर बातचीत की थी। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मंत्री गजेंद्र शेखावत के बीच लंबे समय से एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा आवाज के नमूने मांगने को लेकर विवाद जारी है। आरोप है कि वे (गजेंद्र शेखावत) दो साल पहले गहलोत सरकार के खिलाफ विद्रोह के दौरान कांग्रेस के बागी विधायकों के संपर्क में थे। इससे संबंधित टेप भी वायरल हुआ था। ऐसे में टेप की सत्यता की पुष्टि के लिए केंद्रीय मंत्री से आवाज के सैंपल मांगे गए थे। हालांकि, शेखावत ने अभी तक राजस्थान एसीबी के समन का जवाब नहीं दिया था, लेकिन अब उन्हें अपनी आवाज के नमूने उपलब्ध कराने के लिए अदालत के माध्यम से नोटिस दिया गया है। 

नोटिस जारी होने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के नेता आमने सामने आ गए थे। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां ने कांग्रेस सरकार पर प्रतिशोध की राजनीति के लिए पुलिस और अन्य राज्य एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कानून को अपना काम करना चाहिए। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...