भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या करने की मंशा से भारत में घुसा पाक युवक पकड़ाया

rizwan ashraf

जयपुर: भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की हत्या करने की मंशा से भारत में घुसे पाकिस्तानी युवक को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से चाकू और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारी ने इसके बारे में जानकारी दी है। श्रीगंगानगर के जिला पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि 16-17 जुलाई की रात को जिले के हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से लगी सीमा पर एक युवक भारतीय सीमा में घुस गया।

सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अनुसार जांच एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में युवक ने अपना नाम रिजवान अशरफ (24) बताया है। वह पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर का रहने वाला है। युवक ने बताया कि उसने भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा की हत्या के इरादे से सीमा पार की है। अधिकारियों के अनुसार युवक 'धार्मिक रूप से बहुत अधिक प्रभावित है और वह अजमेर भी जाना चाहता था।' उन्होंने बताया कि युवक के पास एक झोला था जिसमें दो चाकू ( एक छोटा एक बड़ा), धार्मिक किताबें, कपड़े व खाने का सामान मिला है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां उसे आठ दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है।

आरोपी के खिलाफ विदेशियों विषयक अधिनियम, 1946, भारतीय पासपोर्ट अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 



Related posts

Loading...

More from author

Loading...