देश को इस्लामिक राष्ट्र में तब्दील करना चाहता था पीएफआई, प्रतिबंध उचित: शिंदे

eknath shinde

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने देश की अखंडता, संप्रभुता और कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश करने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद खतरनाक बात है कि पीएफआई देश को इस्लामिक राष्ट्र में तब्दील करना चाहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे देश विरोधी संगठनों और उनके लिए धन और मानव संसाधन जुटाने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

गृहमंत्रालय द्वारा पीएफआई को प्रतिबंधित करने के निर्णय का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली पीएफआई को देश में आतंक की संस्कृति के प्रसार का कोई हक नहीं है। गृह मंत्रालय ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करेगा। केंद्र सरकार ने सही फैसला लिया है। यह देशभक्तों का देश है। सीएम ने इस फैसले के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यों की ओट में देश विरोधी गतिविधियां संचालित करने वालों पर नजर रखने की जरूरत है। 

कुछ लोग देश को अराजकता के दौर में झोंक देना चाहते हैं। इन्हें माफ नहीं किया जा सकता। पीएफआई और उसके नेताओं से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी के बाद ही केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है। आतंकवाद रोधी कानून ‘यूएपीए’ के तहत पीएफआई और उससे जुड़े 8 अन्य संगठनों पर भी प्रतिबंध लगाया है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...