तुनिषा शर्मा का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से मां ने दी अंतिम विदाई

Tunisha Sharma

मीरा रोड: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का मंगलवार को अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सबकी आँखें नम थी. तुनिषा के मामा ने तुनिषा का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान अपनी इकलौती बेटी को देख उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था. अपनी बेटी के दुख में उनकी मां बेहोश भी हो गईं जिन्हें किसी तरह परिवार के लोगों ने संभाला. मुंबई से सटे मीरा रोड इलाके के गोड़देव शमशान घाट में जब तुनिषा शर्मा का पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लाया गया तब वहां शीजान खान की मां और बहनें भी तुनिशा शर्मा को अंतिम विदाई देने पहुंची. इस दौरान उन तीनों ने तुनिषा की मौत पर दुख जाहिर किया. आपको बता दें क‍ि टीवी सीर‍ियल ‘अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल’ में शहजादी मरियम के किरदार में नजर आने वाली टीवी एकट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 द‍िसंबर को मुंबई में टीवी सीरियल के सेट पर अपने को एक्टर शीजान के मेकअप रूम में फांसी लगा लिया था. तुन‍िषा के परिवार वालों ने उनके एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उस पर तुन‍िषा को सुसाइड करने के ल‍िए उकसाने के भी आरोप लगाए हैं.

Related posts

Loading...

More from author

Loading...