मुंबई: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे के रास्ते पर आधुनिक तकनीक की मदद से दुनिया की सबसे चौड़ी सुरंग तैयार हो रही है. मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर खोपोली से कुसगांव के बीच मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट के तौर पर इसका निर्माण शुरू है. दिसंबर 2023 में यह बन कर तैयार हो जाएगी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा बताया गया है कि गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहां निर्माण के कामों का जायजा लिया. इसके बनने की गति और स्थिति को देखकर उन्होंने संतुष्टि जताई. उनके साथ सांसद श्रीरंग बारने, रास्ता विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक राधेश्याम मोपालवार तथा जिलाधिकारी डॉक्टर राजेश देशमुख मौजूद थे. यह मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट लोनावला इलाके के पास लोनावला लेक के नीचे 8 किलोमीटर लंबा टनल होगा. इसकी चौड़ाई 23.75 मीटर होगी. यह देश का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे चौड़ा टनल होने जा रहा है. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद सफर आसान होने के साथ ही. ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगा. ईंधन की बचत होगी और प्रदूषण घटेगा. बेहद ही आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इसका ध्यान रखा गया है कि लैंडस्लाइडिंग ना हो. इसके लिए ‘रॉक बोल्ट’ किया गया है. आपातकालीन परिस्थिति तैयार हुई तो बाहर जाने के लिए हर 300 मीटर की दूरी पर एग्जिट मार्ग तैयार किया गया है. सुरंग की दीवार पर 5 मीटर की कोटिंग होगी. यह कोटिंग आग से सुरक्षा देने वाली होगी. आग से बचाव के लिए मॉडर्न हाई प्रेशर वॉटर मिक्स तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. आग लगने पर इस तकनीक की मदद से उसे तुरंत बुझाया जा सकेगा. दरअसल यह काम इतना आसान नहीं था. लोनावला लेक के नीचे करीब 500 से 600 फुट के अंतर पर यह सुरंग है. इसके पूरे होने के बाद लाखों मुसाफिरों के लिए सफर आसान हो जाएगा. इस मिसिंग लिंक प्रोजेक्ट की वजह से मुंबई से पुणे के सफर में आधा घंटे तक समय बचेगा और इस प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद लोगों को घाटियों की संकरी सड़कों से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यह विश्वास जताया कि इस प्रोजेक्ट के पूरे होने के बाद ना सिर्फ दूरियों को लांघ कर वक्त बचाया जाएगा बल्कि मुसाफिरों को घाटियों से गुजरने का जोखिम भी नहीं उठाना होगा.