सुरक्षाबलों ने एमपी में इनामी 4 महिला नक्सलियों को किया ढेर, 62 लाख का था इनाम

बालाघाट में सुरक्षाबलों ने 62 लाख की इनामी 4 महिला नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया
Security forces killed 4 rewarded female Naxalites in MP

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए चार महिला नक्सलियों को मार गिराया है। इन सभी पर कुल मिलाकर 62 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एनकाउंटर की जानकारी दे रहे बालाघाट के एसपी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में सुरक्षाबलों ने यह सफल कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान तेज किया गया है और आने वाले समय में यह कार्रवाई और भी तेज होगी। एसपी सिंह ने नक्सलियों से अपील की कि जो नक्सली मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, वे आत्मसमर्पण कर सकते हैं। सरकार उन्हें पूरा संरक्षण प्रदान करेगी और कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा।

देशभर में नक्सल प्रभावित इलाकों में भी कार्रवाई जारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों में बड़े स्तर पर नक्सल विरोधी अभियान चलाए जा रहे हैं। हाल के महीनों में छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में सैकड़ों नक्सली एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं और बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण भी किया है। 

इससे पहले बीते दिनों छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भी सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की थी, जिसमें पांच नक्सली ढेर किए गए थे। ऑपरेशन के दौरान हजार से ज्यादा नक्सलियों को घेरने की खबरें भी सामने आई थीं।

बालाघाट में हालिया एनकाउंटर सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता मानी जा रही है और इससे इलाके में नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगने की उम्मीद है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...