राजौरी और पुंछ में अतिरिक्त जवान तैनात, महबूबा ने पूछा हालात ठीक हैं तब और फौज की जरुरत क्यों

mehbooba mufti

जम्मू : हाल में ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को देखकर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राजौरी और पुंछ में सीआरपीएफ के 2000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा को मजबूत करने कदम उठाया गया है। इस लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर ही सवाल उठा दिया है। महबूबा ने कहा कि यहां और सुरक्षा बल लाने से मसला तब हल नहीं होगा बल्कि यहां पर दो भाइयों को आपस में लड़ाने की स्थिति बन जाएगी। 

महबूबा ने सवाल खड़े कर कहा कि अगर हालात ठीक है तब भाजपा यहां पर और फौज क्यों ला रही है? उन्होंने साफ कहा कि इसका यही मतलब है कि बीजेपी यहां की स्थिति को कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकामयाब हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ की 20 से अधिक कंपनियों को तैनात किया जा रहा है जिसमें दो हजार से अधिक जवान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के महानिरीक्षक और अन्य शीर्ष अधिकारी जवानों की तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसा राजौरी और पुंछ में अल्पसंख्यक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।




Related posts

Loading...

More from author

Loading...