कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, लश्कर ने ली जिम्मेदारी, 26 मौतों की आशंका

लश्कर ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली, 26 मौतों की आशंका, अमित शाह कश्मीर पहुंचे
Terrorist attack in Pahalgam

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने कुछ पर्यटकों को निशाना बनाया, इस हमले में एक पर्यटक की मौत और 8 लोग घायल हुए हैं। हालाँकि मीडिया सूत्र 26 मौतों की आशंका जता रहे हैं। हमले की सूचना के बाद तुरंत सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। इस हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात की है।

पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर, अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  इस हमले की निंदा की है।

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पहलगाम, अनंतनाग में पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उपराज्यपाल ने आतंकी हमले पर डीजीपी और सुरक्षा अधिकारियों से बात की। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि इस घृणित हमले के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस हमले की निंदा की है। 

राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अधिकारियों के साथ बैठक की है और कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा कन्नड़ लोगों पर हमले की खबर पर जानकारी हासिल की है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवों और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से जानकारी हासिल कर उन्हें तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिल्ली से अधिकारियों की एक टीम कश्मीर के लिए रवाना हो गई है। पुलिस अधिकारी भी वहां पहुंच गए हैं। दिल्ली के रेजिडेंट कमिश्नर को अगला कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

कर्नाटक के शिवमोगा निवासी मंजूनाथ के बारे में कहा जा रहा है कि वह पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए हैं। हालांकि आधिकारिक सूची की इंतजार है। मंजूनाथ, शिवमोग्गा के विजयनगर तृतीय क्रॉस के निवासी थे। वो रियल एस्टेट व्यवसाय से जुड़े हुए थे। मंजूनाथ का परिवार चार दिन पहले ही कश्मीर की यात्रा पर गया था। उनकी पत्नी पल्लवी  मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले पर गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत में सभी उचित कदम उठाने को कहा है। प्रधानमंत्री ने गृह मंत्री से घटनास्थल का दौरा करने को भी कहा है। इससे पहले कश्मीर में आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अपने घर पर बैठक बुलाई। इस उच्चस्तरीय बैठक में गृह सचिव और आईबी प्रमुख सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जम्मू कश्मीर से उपराज्यपाल, सीआरपीएफ डीजी, जम्मू-कश्मीर डीजी, सेना के अधिकारी और कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...