श्रीनगर: पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों का अभियान तेज हो गया है। पिछले 24 घंटों में यह तीसरा एनकाउंटर है, जिसमें उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ इलाके में आतंकियों को घेरा गया, जबकि एक जवान शहीद भी हुआ है।
जानकारी अनुसार उधमपुर के दुर्गम बसंतगढ़ क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च ऑप्रेशन चलाते हुए क्षेत्र की घेराबंदी की। इस दौरान हुई प्रारंभिक गोलीबारी में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में मौत हो गई। आतंकियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है, लेकिन अभियान जारी है।
बांदीपुरा में लश्कर के 4 ओवर ग्राउंड वर्कर गिरफ्तार
इसी बीच, बांदीपुरा पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 4 ओवर ग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये संदिग्ध आतंकी सहयोगी स्थानीय पुलिसकर्मियों और गैर-स्थानीय नागरिकों पर हमले की फिराक में हैं।
गिरफ्तार किए गए ओजीडब्ल्यूज में मोहम्मद रफीक खांडे, मुख्तार अहमद डार, रईस अहमद डार और मोहम्मद शफी डार शामिल हैं। इनके पास से चीनी हैंड ग्रेनेड, 7.62 एमएम की मैगजीन और 30 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। पूछताछ में इन्होंने स्वीकार किया कि वे लश्कर के लिए काम करते थे और अजास, नायदखाई सुंबल और आसपास के इलाकों में पुलिस और गैर-स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे।
लगातार हो रहे एनकाउंटर
तंगमर्ग क्षेत्र में बुधवार शाम को हुआ एनकाउंटर पिछले 24 घंटे का तीसरा बड़ा ऑपरेशन रहा है। इससे पहले 23 अप्रैल की सुबह बारामूला के उरी सेक्टर में एलओसी पार से घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया और दो आतंकियों को ढेर कर दिया था। उनके पास से पाकिस्तानी करेंसी, असॉल्ट राइफल, युद्ध सामग्री और चॉकलेट जैसी चीजें मिलीं।
सेना और पुलिस मिलकर घाटी के संवेदनशील इलाकों में लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। एलओसी से घुसपैठ की बढ़ती घटनाओं और आतंकी साजिशों के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की गतिविधियां तेज कर दी गई हैं।