घाटी में मादक पदार्थों की तस्करी मामले में 5 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोग गिरफ्तार

J&K Drugs

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान से आने वाले मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 पुलिसकर्मियों सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक ड्रग्स पाकिस्तान से कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर के रास्ते आ रहा था। 

कुपवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कहा हमने एक बड़े नशीले पदार्थ के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। मामले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 5 पुलिसकर्मी एक दुकानदार एक राजनीतिक कार्यकर्ता और एक ठेकेदार शामिल है। ये सभी पाकिस्तान से आ रहे थे। 

केरन सेक्टर का रहने वाला शाकिर अली खान जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रहता है केरन में रहने वाले अपने बेटे तमहीद अहमद को ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था। उन्होंने कुपवाड़ा शहर और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ड्रग पैडलर्स को निशाने पर लिया। जांच के दौरान उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक बड़े नेटवर्क का पता चला। पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से अब तक दो किलो हेरोइन बरामद हुई है। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...