गुरुग्राम: दिल्ली से रहस्यमयी तरीके से लापता हुए एक आईटी कंपनी में काम करने वाली मैनेजर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दरअसल, उसने स्वंय ही खुद की गायब होने की ये सारी कहानी रची। क्योंकि उस पर लाखों रुपये का कर्ज चढ़ चुका था। कर्ज से पीछा छुड़ाने और खुद को कानूनी झंझटों से बचाने के लिए उसने ये कहानी रची। दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जो रहस्य, साजिश और छल का अनोखा संगम है। गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में काम करने वाला मैनेजर अचानक दिल्ली से लापता हो गया। अब वो यूपी के अयोध्या में मिला है। दरअसल, आईटी कंपनी में काम करने वाले मैनेजर की कार दिल्ली के ककरोला इलाके में कार एक नाले के पास लावारिस हालत में मिली। कार अनलॉक थी और उसमें कोई भी मौजूद नहीं था। हालात ऐसे थे कि लगा जैसे कार मालिक ने नाले में कूदकर आत्महत्या कर ली हो। मौके पर फौरन पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। पुलिस ने जब गहराई से जांच शुरू की, तो एक हैरान करने वाला सुराग हाथ लगा। लापता होने से एक दिन पहले ही उस शख्स ने अपना मोबाइल फोन पूरी तरह फॉर्मेट कर दिया था। यहीं से पुलिस को शक हुआ कि ये मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।
