पीएम मोदी ने कच्छ में स्मृति वन, सहित 12 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया

modi ji

कच्छ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कच्छ में स्मृति वन, वीर बालक स्मारक, नर्मदा की कच्छ शाखा नहर सहित 12 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया| जिसमें 6 कार्यों का ई-लोकार्पण तथा 5 कार्यों का ई-शिलान्यास शामिल है। ई-लोकार्पित किए गए 6 विकास कार्यों में 1745 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित कच्छ शाखा नर्मदा नहर, 1182 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित नखत्राणा व भुज विद्युत सबस्टेशन, 129.22 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित चंद्राणी स्थित सरहद डेयरी का दूध उत्पादन व पैकेजिंग प्लांट, 190 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भुज स्थित आंचलिक विज्ञान केन्द्र, 39 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित गांधीधाम स्थित डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सम्मेलन केन्द्र, 17.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अंजार स्थित वीर बालक स्मारक समाविष्ट हैं। ई-शिलान्यास किए गए 5 विकास कार्यों में 1373 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले भुज-भीमासर नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट, 43.40 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली गांधीधाम स्थित अंडरग्राउंड डक्ट (भूमिगत वाहिनी-नलिका), 32.71 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले माता के मढ के पर्यटन विकास कार्य, गांधीधाम नगर पालिका की स्वर्ण जयंती के अंतर्गत होने वाले 22.67 करोड़ रुपए व 30.39 करोड़ रुपए के दो कार्य समाविष्ट हैं।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...