दिल्ली सरकार में विभागों का बंटवारा किया गया; मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग रखा, वर्मा को पीडब्ल्यूडी

Delhi Cabinet

नयी दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बृहस्पतिवार शाम मंत्रिपरिषद के सदस्यों को विभागों के आवंटन की घोषणा की और उन्होंने वित्त, सेवाएं, सतर्कता, राजस्व, महिला एवं बाल विकास विभाग अपने पास ही रखा है। नयी सरकार की कैबिनेट बैठक के बाद, बतौर मुख्यमंत्री अपने पहले संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि उनके कैबिनेट सहयोगी प्रवेश वर्मा को पीडब्ल्यूडी, जल, विधायी मामले, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण का प्रभार दिया गया है, जबकि आशीष सूद को गृह, बिजली, शहरी विकास और शिक्षा विभाग मिले हैं। मंत्री कपिल मिश्रा को कानून एवं न्याय, श्रम एवं रोजगार तथा पर्यटन विभाग मिले हैं, जबकि उनके कैबिनेट सहयोगी मनजिंदर सिंह सिरसा को उद्योग, वन एवं पर्यावरण, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आवंटित किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि पंकज सिंह को स्वास्थ्य, परिवहन और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का प्रभार दिया गया है, जबकि रवींद्र इंद्राज को सामाजिक कल्याण, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण, सहकारिता विभाग आवंटित किये गए हैं। —भाषा

Related posts

Loading...

More from author

Loading...