प्रोजेक्ट-15बी का दूसरा पोत नौसेना को सौंपा गया

navy

नयी दिल्ली: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट-15बी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वंसकों का दूसरा पोत बृहस्पतिवार को नौसेना को सौंप दिया गया। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

प्रोजेक्ट-15बी के चार जहाजों के लिए अनुबंध पर 28 जनवरी 2011 को हस्ताक्षर किए गए थे।



मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) में बनाए जा रहे प्रोजेक्ट-15बी स्टील्थ गाइडेड मिसाइल विध्वसंकों के दूसरे पोत वाई 12705 (मुरगांव) को 24 नवंबर को भारतीय नौसेना को सौंप दिया गया।"


बयान में कहा गया कि यह परियोजना पिछले दशक में सेवा में शामिल किए गए गए कोलकाता श्रेणी (प्रोजेक्ट 15ए) के विध्वंसकों की अनुवर्ती है, और परियोजना का प्रमुख जहाज ‘आईएनएस विशाखापत्तनम’ पहले ही 21 नवंबर, 2021 को भारतीय नौसेना में शामिल हो चुका है।


—भाषा



Related posts

Loading...

More from author

Loading...