गैस कनेक्शन के दौरान हादसा आग में किशोर समेत दो लोग झुलसे

जगजीवन नगर में आइजीएल हर घर में पीएनजी गैस कनेक्शन दे रहा है
गैस कनेक्शन के दौरान हादसा आग में किशोर समेत दो लोग झुलसे

नई दिल्ली: जगजीवन नगर में आइजीएल हर घर में पीएनजी गैस कनेक्शन दे रहा है। सोमवार को कनेक्शन चालू करते समय एक घर में हादसा हो गया। टेस्टिंग के लिए जैसे ही टेक्नीशियन ने रसोई में चूल्हा जलाया तो आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ जिसमें एक किशोर समेत दो लोग झुलस गए। धमाका इतना जोरदार था कि रसोई का लकड़ी का दरवाजा फटकर दूर जा गिरा। लकड़ी से बना मुख्य दरवाजा और कमरे का दरवाजा पूरी तरह टूट गया। रसोई के सामने छत पर लगी लोहे की जाली का एक पैन भी टूटकर गिर गया। झुलसे प्रिंस (14) और टेक्नीशियन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किशोर के परिजनों का आरोप है कि गैस रिसाव के कारण हादसा हुआ है।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...