दिल्ली में 22 हजार भिखारियों की बल्ले-बल्ले भीख मांगने से रोकने के लिए सरकार करेगी ये काम

दिल्ली सरकार SMILE योजना के तहत भिखारियों और ट्रांसजेंडर्स को देगी रोजगार प्रशिक्षण
SMILE BEGGER

नई दिल्ली: शहर में सालों से चली आ रही भिखारियों की समस्या से अब नए सिरे से निपटा जाएगा। सरकार इनके पुनर्वास की योजना बना रही है, जिसके तहत भिखारियों और ट्रांसजेंडरों को प्रशिक्षित कर उन्हें काम पर लगाया जाएगा, ताकि वे अपनी आजीविका चला सकें।

 केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की स्माइल योजना के तहत भिखारियों और ट्रांसजेंडरों का पुनर्वास किया जाएगा। इस योजना पर दिल्ली सरकार सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर काम करने जा रही है। सरकार ने इस क्षेत्र में काम करने वाले संगठनों से आगे आने की अपील की है। दिल्ली की भाजपा सरकार चाहती है कि जो भिखारी काम करने में सक्षम हैं, वे मुख्यधारा में आएं और काम-धंधा करें तथा अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मान की जिंदगी जिएं। सरकार की नजर में भीख मांगने की प्रवृत्ति को रोकने का यही एकमात्र कारगर उपाय है।

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...