मधुबनी: भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा संपोषित भारत में विशेष कर ग्रामीण बिहार में प्राथमिक शिक्षा के उत्थान में मातृभाषा की भूमिका पर आज मंगलवार को जेएमडीपीएल महिला कॉलेज में एक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के आयोजकत्व में होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.के.चौधरी रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उद्योग मंत्री सह मधुबनी के विधायक समीर कुमार महासेठ करेंगे। सेमिनार में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीन सोशल साइंस एवं अध्यक्ष स्नातकोत्तर राजनीतिक विज्ञान विभाग एलएनएमयू दरभंगा डॉ.अनिल कुमार झा, अभिषद सदस्य डॉ.अमर कुमार, राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर विभाग अध्यक्ष डॉ.मुनेश्वर यादव, उप कुलसचिव डॉक्टर उमाकांत पासवान, प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार चौधरी की मौजूदगी में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
