हनुमान जी में गहरी आस्था रखते हैं विराट

हनुमान जी में आस्था के साथ विराट कोहली ने दिखाया आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन
Virat Kohli

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली आजकल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। इसमें अब तक विराट का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। विराट अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ मैदान पर आक्रामक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं पर पिछले कुछ समय से उनमें काफी बदलाव आया है और उनका झुकाव आध्यात्म की ओर हुआ है। विराट के शानदार प्रदर्शन से ही उनकी टीम आईपीएल प्लेऑफ की एक प्रबल दावेदार बनी है। उसे अब रविवार को दिल्ली कैपिल्स से खेलना है। ऐसे में विराट को घरेलू मैदान पर खेलते हुए देखने को लेकर प्रशंसक उत्साहित हैं। 

विराट कोहली जब दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे तो उनकी उनके बैग के स्ट्रैप पर एक छोटी सी मुर्ति भी नजर आयी। यह मूर्ति हनुमान जी की है। बता दें कि विराट की हनुमान जी में गहरी आस्था है। वह हमेशा अपने साथ हनुमान जी की एक मूर्ति अपने साथ रखते हैं, जिससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। विराट ने स्वयं भी माना है कि जब उन्होंने आधात्म में अपना लगाया है उनमें कई बड़े बदलव हुए हैं। पिछले कुछ समय में उन्हें वृंदावन में भी देखा गया। इंग्लैंड में भी वह एक आध्यात्तिक कार्यक्रम में नजर आये थे। 

 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...