विराट और बुमराह को आराम
मुम्बई: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चयन समिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली इस टीम में बल्लेबाज लोकेश राहुल के अलावा अनुभवी स्पिनर आर अश्विन और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की वापसी हुई है। राहुल का शामिल किये जाने पर सभी को हैरानी हुई है क्योंकि पिछले माह ही उनकी जर्मनी में सर्जरी हुई थी। राहुल के अलावा कुलदीप भी चोट से उबर रहे हैं उन्हें भी फिट होने पर ही टीम में जगह मिलेगी। वहीं अश्विन को लंबे समय बाद टी20 प्रारुप में जगह मिली है। इससे पहले उन्हें नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच के लिए शामिल किया गया था। बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया गया है। विराट पिछले काफी समय से खराब फार्म से गुजर रहे हैं जबकि बुमराह के कार्यभार प्रबंधन के तहत ही टीम में जगह नहीं मिली है।
तीन मैचों की इस श्रृंखला के लिए कुलदीप भी तैयार है पर उन्हें फिटनेस में पास होना होगा। इस स्पिनर ने अंतिम बार फरवरी 2022 में खेला था और तब से चोट के कारण बाहर थे। आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए चुने गए कई युवा खिलाड़ियों को भी इस श्रृंखला में जगह मिली है। सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा और दीपक हुड्डा टीम में बने हुए है। हुड्डा को विराट कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी का अवसर मिल सकता है। वहीं बुमराह की जगह युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अवेश खान में से किसी एक को जगह मिलेगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 क्षृंखला के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है :
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।