दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में गलतियां सुधारने उतरेगी टीम इंडिया

शाम सात बजे से होगा मुकाबला
Team India

तिरुवनंतपुरम: टीम इंडिया बुधवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला करेगी। अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप को देखते हुए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। ऐसे में टीम इसमें एशिया कप में की गयी गलतियों को दूर करना चाहेगी। भारतीय टीम एशिया कप में बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी में उम्मीद के अनुरुप प्रदर्शन नहीं कर पायी। तब डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाज विरोधी बल्लेबाजों पर अंकुश नहीं लगा पाये थे। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी भारतीय टीम उम्मीद के अनुरुप रन नहीं बना पायी। अब इस सीरीज के टीम के पास विश्वकप के लिए अपनी बल्लेबाजी ओर गेंदबाजी को बेहतर करने का अच्छा अवसर है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जीत के बाद उत्साहित कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हमें डेथ ओवर्स की गेंदबाजी में सुधार करना है। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार के बिना ही उतरेगी। हार्दिक फिट नहीं हैं जबकि भुवनेश्वर को आराम दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी कोरोना संक्रमण के कारण टीम से बाहर हैं। 

वहीं गेंदबाज हर्षल पटेल को इसमें शायद ही अवसर मिले। हर्षल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में काफी रन दिये थे। विश्व कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चयनित तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पिछली सीरीज में अवसर नहीं मिला और अब उन्हें अवसर मिल सकता है। इसके अलावा तेज अर्शदीप सिंह से भी टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी। वह जसप्रीत बुमराह का साथ तेज गेंदबाजी में साथ देंगे। अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया सीरीज में आराम दिया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। चहल इस मैच में अपने प्रदर्शन में और सुधार करना चाहेंगे। इस मैच में अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को अवसर मिल सकता है क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि टी20 विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को अवसर दिया जाएगा। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के पास इस सीरीज से लय हासिल करने का अवसर रहेगा। राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में रन बनाने में नाकाम रहे थे। 

अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के फार्म में आने से टीम को राहत मिली है। दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम मैच में फिनिशर के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया था पर अन्हें कुछ गेंदें ही खेलने को मिली थीं। अब उन्हें बल्लेबाजी मे प्रमोशन मिल सकता है क्योंकि रोहित का कहना है कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय देने की जरूरत है। अब देखना है कि विकेटकीपर के रुप में ऋषभ पंत को अवसर मिलता है या नहीं। वहीं विश्व कप टीम में शामिल दीपक हुडा कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह पर श्रेयस अय्यर को अवसर मिल सकता है। 

दूसरी ओर मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका भी इस मैच में जीत के इरादे से उतरेगी। तेंबा बावुमा की इस टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। आगामी विश्वकप को देखते हुए टीम का लक्ष्य अपनी कमजोरियों को दूर करना होगा। टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पिचें अलग होंगी और मैदान बड़े होंगे पर गेंदबाजों को हमेशा अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना होगा। 

दोनों ही टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद।

दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फॉर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स। 




Related posts

Loading...

More from author

Loading...