टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित, बुमराह, हर्षल की वापसी

Jasprit Bumrah-Harshal Patel

मुम्बई: अगले माह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप क्रिकेट के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो गयी है। इस टीम में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , हर्षल पटेल की वापसी हुई जबकि चार खिलाड़ी स्टैंडबाय में रखे गए हैं। विकेटीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनो ही बरकरार रखे गये हैं जबकि युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा को भी टीम में जगह मिली है। अनुभवी स्पिनर आर अश्विन को भी टीम में रखा गया है। अश्विन के अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम में जगह मिली है। तेज गेंदबाज के तौर पर युवा अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है। मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। 

बुमराह और हर्षल पटेल की फिट होने के बाद वापसी हुई है। इससे भारतीय गेंदबाजी को बल मिलेगा। हुई है, जो चोट की वजह से काफी दिनों से क्रिकेट से दूर थे। 

वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एशिया कप के दौरान चोट लगी थी। जिसके कारण उनकी सर्जरी हुई है। ऐसे में उन्हें टी में जगह नहीं मिली है। उनकी जगह पर स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को शामिल किया गया है। 

टी-20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी - मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर। 

वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 के लिए भी टीम घोषित कर दी गयी है। इसमें मोहम्मद शमी की वापसी हुई है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम घोषित कर दी गयी है। इस सीरीज के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, को आराम दिया गया है। 

टीम इस प्रकार है : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...