पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार के क्रिकेट संबंध नहीं रखे भारत : गांगुली

सौरव गांगुली ने आतंकी हमले के बाद भारत से पाकिस्तान के साथ सभी क्रिकेट संबंध खत्म करने की मांग की
Sourav Ganguly Pakistan statement

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध पूरी तरह से समाप्त कर देने चाहिये। भारतीय टीम पिछले एक दशक से ज्यादा समय से पाक के साथ केवल आईसीसी इवेंट्स या एशिया कप में ही खेलती रही है पर गांगुली का माना है कि भारत को किसी भी स्तर पर पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए।

गांगुली ने कहा,  पाकिस्तान के साथ सभी प्रकार से संबंध तोड़ना जरुरी है। अब सख्त कार्रवाई के अलावा कोई विकल्प नहीं है। यह कोई मजाक नहीं है। ऐसी चीजें अलग-अलग प्रकार से हर साल हो रही हैं। आतंकवाद को सहन नहीं किया जा सकता। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण ही भारतीय टीम ने साल 2008 के बाद से पाक का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान में भारत ने अंतिम बार  एशिया कप में हिस्सा लिया था। हालांकि, दोनों देशों के बीच 2012-13 में आखिरी बार द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी।

हाल ही में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले भी भारतीय टीम ने दुबई में खेले थे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने साल 2024-27 चक्र में सभी आईसीसी आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर फैसाल लिया है। ये मुकाबले भारत या पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...