सूर्यकुमार यादव का तूफानी शतक, भारत 91 रनों से जीता

suryakumar

2-1 से जीती सीरीज

राजकोट: टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। शनिवार को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 228 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसके बाद श्रीलंकाई बल्लेबाजों को 16.4 ओवर में 137 रन पर आउट कर दिया। भारत की आरे से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट चटकाए। जबकि हार्दिक पंड्या उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं श्रीलंका की ओर कप्तान दसुन शनाका और कुसल मेंडिस ने 23-23 रन बनाए। धनंजया डी सिल्वा ने 22 रन जोड़े। शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।

इससे पहले टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ओपनर ईशान किशन 1 रन बनाने के बाद दिलशान मदुशंका की गेंद पर धनंजय डी सिल्वा को कैच दे बैठे। इसके बाद शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। राहुल त्रिपाठी 16 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की सहायता से 35 रन बनाने के बाद चामिका करुणारत्ने की गेंद पर दिलशान द्वारा लपक लिए गए। शुभमन गिल 36 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की सहायता से 46 रन बनाने के बाद वानिंदू हसारंगा द्वारा बोल्ड कर दिए गए। हार्दिक पांड्या 4 गेंदों में 4 रन बनाने के बाद राजिता की गेंद पर डीसिल्वा को कैच दे बैठे। दीपक हूडा को दिलशान ने हसरंगा के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 4 रन ही बनाए। इसके बाद अक्षर पटेल ने 9 गेंदों में चार चौकों की सहायता से 21 रन की नाबाद पारी खेली और सूर्यकुमार यादव का साथ निभाया। श्रीलंका के लिए मदुशंका ने दो और राजिता करुणारत्ने हसरंगा ने 1-1 विकेट लिए।



Related posts

Loading...

More from author

Loading...