मेलबर्न: टी-20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार मिली। मैच के आखिरी ओवर में जमकर ड्रामा हुआ। भारत को आखिरी तीन गेंदों पर जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज की नो बॉल पर विराट कोहली ने छक्का जड़ दिया। फ्री हिट पर विराट बोल्ड हो गए, लेकिन गेंद थर्ड मैन की तरफ चली गई। भारतीय बल्लेबाजों ने भागकर तीन रन ले लिए। उसके बाद से लगातार पाकिस्तानी फैंस अंपायरिंग पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि विकेट में लगने के बाद ही गेंद को डेड घोषित करना चाहिए थे।
ऑस्ट्रेलिया के साइन टॉफेल की गिनती क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन अंपायर में गिनती होती है। उन्होंने इस विवाद पर अपनी राय रखी है। टॉफल ने लिखा, भारत बनाम पाकिस्तान मैच के रोमांचक फिनिश के बाद, कई लोगों ने मुझे कोहली के फ्री हिट पर आउट होने के बाद भारत द्वारा बनाए गए बाइ रन को समझाने के लिए कहा है।' साइन टॉफेल ने समझाते हुए लिखा, गेंद के स्टंप्स से टकराने और थंर्ड मैन की तरफ जाने और बल्लेबाजों के तीन रन भागने के बाद अंपायर ने बाई को संकेत देने का सही निर्णय लिया। फ्री हिट पर स्ट्राइकर बोल्ड नहीं हो सकता है और इसकारण विकेट पर लगने के बाद भी गेंद डेड नहीं होगी। गेंद फिर भी खेल में रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया के 51 साल के साइमन टॉफेल लगातार 5 साल दुनिया के बेस्ट अंपायर चुने गए थे। उन्होंने 2004 से 2008 तक लगातार यह अवॉर्ड मिला। वह सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले अंपायर भी हैं। 1999 में सिर्फ 28 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी। 2012 में वह आखिरी बार इंटरनेशनल मैच में मैदान पर उतरे। उसके बाद उन्होंने आईसीसी में अंपायरों की ट्रेनिंग भी दी।