मुम्बई: मुम्बई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए आईपीएल मैच में अपने 12 हजार रन पूरे किये हैं। इसी के साथ ही रोहित टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले सातवें बल्लेबाज बन गये हैा। रोहित से पहले भारत ही ही विराट कोहली ने ये उपलब्घि हासिल की थी।
वहीं सबसे अधिक रनों के मामले में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं। उनके नाम 14562 रन हैं। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं। हेल्स के नाम 13610 रन हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक के 13571 रन है। चौथे नंबर पर 13537 रनों के साथ कीरोन पोलार्ड हैं। वहीं पांचवें नंबर पर 13208 रनों के साथ ही विराट हैं जबकि 13019 रनों के साथ ही छठे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर है। 12058 रनों के साथ ही सातवें नंबर पर रोहित हैं।