चेन्नई: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के खिलाफ हुए मैच की पहली ही गेंद पर शेख रशीद को आउट कर एक अहम रिकार्ड बनाया है। अब शमी आईपीएल में पहली ही गेंद पर सबसे ज्यादा बार विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गये हैं।
शमी ने आईपीएल इतिहास में चौथी बार पारी की पहली गेंद पर ही विकेट लिया है। शमी इससे पहले जैक्स कैलिस को दुबई, 2014 में जबकि केएल राहुल को वानखेड़े, 2022 में व फिल सॉल्ट को अहमदाबाद 2023 के अलावा शेख रशीद को चेन्नई 2025 में पहली ही गेंद पर शिकार बनाया। वहीं साल 2024 में शमी चोट के कारण आईपीएल खेल नहीं पाए थे।
इसके अलावा कई अन्य रिकार्ड भी शमी के नाम हैं। इसमें आईपीएल 2023 में शमी ने पावरप्ले में 17 विकेट लिए, जो एक सत्र में किसी गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा विकेट हैं। इस दौरान उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और मिचेल जॉनसन के रिकॉर्ड को तोड़ा। पर्पल कैप विजेता : 2023 में शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी।
शमी ने 2022 में एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए सभी 16 मैच खेले पर पूरे सीजन में एक भी बार बल्लेबाजी नहीं की, जो आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है।सत्र की पहली और अंतिम गेंद पर विकेट आईपीएल 2022 में शमी ने सीजन की पहली गेंद पर केएल राहुल और अंतिम गेंद पर रियान पराग को आउट किया।