मुम्बई: गुजरात टाईटंस के बाद अब लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम भी आईपीएल के 15 वें सत्र के प्लेऑफ मुकाबले में पहुंच गयी है। अब बचे हुए दो स्थानों के लिए मुकाबला है। सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 66 वें लीग मुकाबले में हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया। अब बची हुई दो जगहों के लिए राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी), दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होगा। इनमें प्लेऑफ की तीसरी टीम के तौर पर राजस्थान रॉयल्स और चौथी टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स का दावा मजबूत है। राजस्थान टीम अगर सीएसके के खिलाफ अपना अंतिम लीग मैच हार भी जाती है तो भी उसकी संभावनाओं पर प्रभाव नहीं पड़ेगा क्योंकि अंक उसके पहले ही अन्य टीमों से ज्यादा 16 हैं और उसका नेट रन रेट भी 0.304 है जो अन्य टीमों से अच्छा है।
वहीं चौथे स्थान के लिए दिल्ली कैपिटल्स का दावा तगड़ा है। उसके और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 14-14 अंक हैं पर दिल्ली का नेट रन रेट +0.255 है जो बाकी तीनों टीमों से बेहतर है जबकि आरसीबी का नेट रन रेट -0.323 है। वहीं पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों नेट रन रेट के मामले में दोनों टीमें काफी पीछे हैं। पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.043 है। ऐसे में अगर टीम लीग में अपना आखिरी मुकाबला जीत भी जाती है तो भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। पंजाब की टीम प्लेऑफ से तकरीबन बाहर हो गयी है। यही हाल सनराइजर्स हैदराबाद का भी है। इस टीम का नेट रन रेट -0.230 है। अगर ये दोनों टीमें अपना मुकाबला जीत जाती हैं तो इनके एक समान 14-14 अंक होंगे। जबकि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पहले से ही 14-14 अंक हैं।