देहरादून: केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वीं एनिवर्सरी गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट 2022 प्रतियोगिता के अंतर्गत लीग का अंतिम मैच दिल्ली एसएसए और आठवीं गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम 4-2 से विजय हुई और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आज ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रैफरी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएनएमएफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत अंतिम लीग मैच दिल्ली एसएसए और आठवीं गढ़वाल राइफल्स के मध्य खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम 4-2 से विजय हुई और सेमीफाइन में प्रवेश किया। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि सेमीफइनल में मुकाबला 3/11 गोरखा राइफल्स का चंद्रबनी एफसी के साथ होगा और देहरादून इलेवन एफसी का मुकाबला दिल्ली एसएसए के साथ होगा। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि विजेता टीम को 75000 कैश प्राइज और उपविजेता को मिलेगा 45000 रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और टॉप स्कोरर, बेस्ट गोल कीपर, बेस्ट प्लेयर को एक-एक हजार रूपये दिये जायेंगें और प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर खेला जा रही है जिसमंे आर्मी, क्लब एवं अन्य राज्यों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के चीफ रैफरी व टेक्निकल एडवाइजर विरेन्द्र सिंह रावत, अमन जखमोला, अमित कांत, रोशन चंद, देवाशीष, सत्य प्रसाद, प्रवीन रावत, सुरेन्द्र रावत आदि ने सहयोग दिया।