बुमराह टी20 में 300 विकेट पूरे करने वाले 33 वें गेंदबाज

बुमराह ने SRH के खिलाफ टी20 में अपने 300 विकेट पूरे किए, बने 33वें गेंदबाज इस मुकाम पर पहुंचने वाले
Bumrah

मुम्बई: मुम्बई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सरनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में एक विकेट लेने के साथ ही टी20 क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किये हालांकि, 300 विकेट पूरे करने के बाद भी बुमराह इस सूची में शीर्ष 10 में भी जगह नहीं बना पाये हैं। बुमराह 33वें स्थान पर हैं। टी20 में सबसे अधिक विकेट के मामले में अफगानिस्तान के राशिद खान-640 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 631 विकेट के साथ ही दूसरे नंबर पर हैं। वेस्टइंडीज के ही सुनील नरेन 581 विकेट लेकर तीसरे वह इमरान ताहिर 533 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं। इसके अलावा शाकिब अल हसन-492 विकेट के साथ ही पांचवे नंबर पर हैं। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है। उसके नौ मैचों में अब दस अंक हो गये हैं। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...