सीएसके पहली बार अपनी ही धरती पर हारी, प्लेऑफ की संभावनाएं खत्म

सीएसके को घरेलू मैदान पर पहली हार, सनराइजर्स से हारकर आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर
CSK Playoff Chances

बेंगलुरु:  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच बार की चैंपियन सुपरकिंग्स (सीएसके) अपने नौवे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के साथ ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गयी है। सीएसके को अपने ही घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। ये पहली बार है जब सीएसके अपने घरेलू मैदान पर हारी है। 

सीएसके के 9 मैचों के बाद चार अंक हैं। ऐसे में अगर वह बचे हुए पांच मैच जीत ले तब भी उसके 14 अंक हो जाएंगे और ये प्लेऑफ के लिए पर्याप्त नहीं है। सीएसके अब 9 मैचों के बाद अंक तालिक में 4 अंक के साथ ही अंतिम स्थान पर है। सीएसके की टीम अब तक 5 बार चैंपियन और इतनी ही बार वह उपविजेता रही है। वहीं एक बार वह प्लेऑफ में पहुचीं और एक बार सेमीफाइनल तक पहुंची है। सीएसके आईपीएल 2020 में 8 टीमों में सातवें नंबर पर रही। इसी तरह 2022 में 10 टीमों में नौवें नंबर पर रही। साल 2024 में वह पांचवें नंबर पर रही थी। साल 2016 और 2017 में सीएसके की टीम आईपीएल में नहीं शामिल थी। उसे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में प्रतिबंधित कर दिया गया था। 

अभी के दौर में अंक तालिका में चेन्नई के अलावा राजस्थान रॉयल्स के भी 9 मैच से 4 अंक ही हैं पर वह बेहतर रनरेट के चलते नौवें नंबर पर है। कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद 6-6 अंकों के साथ अंक तालिका में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स से बेहतर स्थिति में हैं। प्लेऑफ की बात करें तो गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीमों के 12-12 अंक हैं। प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए इन तीनों ही टीमों को 2-2 जीत और चाहिए। 

 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...