दांबुला: भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार को यहां दूसरे टी20 मैच में श्रीलंकाई टीम पर जीत के इरादे से उतरेगी। तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर इस सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारतीय टीम ने सीरीज के पहले ही मैच में मेजबान श्रीलंकाई महिला टीम को 34 रनों से हराया था। भारतीय टीम इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भी अपनी तैयारियों को बेहतर करना चाहेगी।
बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 28 जुलाई से आठ अगस्त के बीच होंगे। इन खेलों में पहली बार महिला क्रिकेट को टी20 प्रारूप में शामिल किया गया है। भारतीय टीम पहली पारी में जीत के बाद भी बल्लेबाजी के अच्छा स्कोर नहीं कर पायी थी। उसे गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से जीत मिली थी। ऐसे में अब भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी बेहतर करनी होगी।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पास इस मैच में सबसे छोटे प्रारूप में सबसे अधिक रनों के पूर्व कप्तान मिताली राज के रिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा अवसर है। जिसके लिए उन्हें 24 रन की जरूरत है। हाल ही में खेल को अलविदा कहने वाली मिताली के नाम 89 मैचों में 2364 रन हैं।
इसके अलावा उपकप्तान स्मृति मंधाना और मेघना को भी रन बनाने होंगे जिससे भारतीय टीम बड़ा स्कोर बना सके। पिछले मैच में जेमिमा रॉड्रिग्स और दीप्ति शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसे वह जारी रखना चाहेंगी। भारतीय गेंदबाजों राधा यादव , दीप्ति शर्मा के अलावा शेफाली वर्मा ने भी पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन कर मेजबानों को खुलकर खेलने का कोई अवसर नहीं दिया था। वहीं दूसरी ओर मेजबान श्रीलंकाई टीम भी इस मैच में जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास करेगी। उसे घरेलू मैदान पर अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। पहले मैच में उसके मध्यक्रम की बल्लेबाज कविशा दिलहारी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नाबाद 47 रन बनाये थे। इसके अलावा कप्तान चामरी अटापट्टू, विशमी गुणरत्ने, हर्षिता मडावी और निलाक्षी डी सिल्वा भी बेहतर बल्लेबाजी के इरादे से उतरेंगी। जहां तक गेंदबाजी की बात है। उसके पास इनोका रणवीरा , ओशादी रणसिंघे जैसी स्पिन जोड़ी है जिससे पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगा दिया था।
दोनो ही टीमें इस प्रकार हैं :
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सभिनेनी मेघना, मेघना सिंह, पूनम यादव, रेणुका सिंह, जेमिमा रॉड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर और राधा यादव।
श्रीलंका: चामरी अटापट्टू (कप्तान), निलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, विशमी गुणरत्ने, अमा कंचना, हंसिमा करुणारत्ने, अचिनी कुलसुरिया, सुगंधिका कुमारी, हर्षिता मदवी, हसीनी परेरा, उदेशिका प्रबोधनी, ओशादी रणसिंघे, सत्य संदीपनी, अनुष्का रणवीरा, इनोका संजीवनी, मालशा शहानी, थारिका सेवंडी.