बैडमिंटन जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में भारत के पांच पदक पक्के

Unnati Hooda

नयी दिल्ली: भारतीय खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, ज्ञान दत्तू, अनीश थोप्पानी के अलावा दो युगल जोड़ियों ने शुक्रवार को थाईलैंड के नॉनथबुरी में बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 जूनियर चैंपियनशिप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचकर देश के लिए पांच पदक पक्के किये।


इस एकल तिकड़ी के अलावा अर्श मोहम्मद तथा संस्कार सारस्वत और ब्योर्न जैसन तथा आतिश श्रीनिवास पीवी की युगल जोड़ी ने भी अंतिम चार में पहुंच कर देश के लिए पदक पक्का किया।


भारतीय शटलरों ने 2018 में पांच पदक जीते थे जबकि 2019 सत्र में उन्होंने दो पदक जीते थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण दो साल बाद इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।


जूनियर विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज उन्नति ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अंडर-17 महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की मिन जी किम को सीधे गेमों में 21-15 21-18 से मात दी।


दत्तू और अनीश को अपने इंडोनेशिया के प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अंडर-15 पुरुष एकल के अंतिम-आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की।


सातवीं वरीय दत्तू ने चौथी वरीय रादित्य वर्धन को 21-11 13-21 21-11 से हराया, जबकि अनीश ने पांचवीं वरीय ग्लेन रुमोंडोर पर 22-20 19-21 21-12 मात दी।


—भाषा



Related posts

Loading...

More from author

Loading...