आरसीबी को हराकर राजस्थान फाइनल में, गुजरात से खिताबी मुकाबला, बटलर ने जड़ा सीजन का चौथा शतक

Jos Buttler

अहमदाबाद: राजस्थान रायल्स के ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर ने आरसीबी के खिलाफ क्वालीफायर 2 में गजब की पारी खेली और नाबाद शतक लगाते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। ये जोस बटलर का आइपीएल 2022 का चौथा शतक रहा तो वहीं ये उनके आइपीएल क्रिकेट करियर का पांचवां शतक था। 


आरसीबी के खिलाफ जोस बटलर ने अपना शतक 59 गेंदों पर 5 छक्के और 10 चौकों की मदद से पूरा किया। जोस बटलर ने इस मैच में 60 गेंदों पर 6 छक्के व 10 चौकों की मदद से नाबाद 106 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 176.67 का रहा। बटलर ने अपनी इस पारी के दम पर राजस्थान को आरसीबी पर आसान जीत दिलाई और टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। 

बटलर ने की विराट कोहली की बराबरी


जोस बटलर ने आइपीएल के इस सीजन में चार शतक लगाए और उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में चार शतक लगाए थे। इसके साथ ही बटलर ने कोहली के एक और रिकार्ड की बराबरी की। इस लीग में बटलर का ये पांचवां शतक था तो वहीं कोहली ने भी आइपीएल में अब तक 5 शतक लगाए हैं। आइपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकार्ड क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 6 शतक लगाए हैं। 


जोस बटलर आइपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक खेले 16 मैचों में 58.85 की औसत से 824 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 151.47 का रहा है। बटलर ने इस सीजन में अब तक चार शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं उन्होंने इन मैचों में 78 चौके व 45 छक्के जड़े हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा है। जोस बटलर डेविड वार्नर और विराट कोहली के बाद आइपीएल के एक सीजन में 800 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। 

Related posts

Loading...

More from author

Loading...