सूर्य की उष्मा से चार्ज होंगे मोबाइल फोन, लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

Mobile phones-heat of the sun

बर्सिलोना: स्पेन के बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2025 का आगाज हुआ है। इसमें पहले ही दिन कंपनियों ने अपने नए उपकरणों का प्रदर्शन किया। सम्मेलन में मोबाइल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पेश किए गए हैं। चीन की कंपनी इनफिनिक्स ने धूप से चार्ज होने वाला फोन प्रदर्शित किया है। मोबाइल के पीछे सोलर पैनल दिया गया है। सूर्य की रोशनी से अब मोबाइल चार्ज हो सकेगा। यह तकनीकी पैरोवस्क्राइट सौर सेल पर आधारित है। यह सिस्टम दो वाट की चार्जिंग दे सकता है। फोन की बैटरी लंबी चले, इसके लिए यह मददगार है। लेनोवो ने सौर ऊर्जा से चलने वाले कॉन्सेप्ट लैपटॉप का प्रदर्शन किया। यह भी सूर्य की रोशनी से चार्ज होगा। वर्ल्ड कांग्रेस 2025, 6 मार्च तक चलेगी। इसमें विश्व भर की 1500 से अधिक कंपनियां शामिल हुई है। इसमें सबसे ज्यादा सोलर ऊर्जा के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संचालन और चार्जिंग की व्यवस्था के साथ सभी कंपनियों ने अपने-अपने उपकरण पेश किए हैं। जिन इलाकों में बिजली का संकट है।वहां सीधे फोन को चार्ज करने मोबाइल चार्जिंग कैस तैयार किया गया है।ऐसी स्थिति में जहां बिजली नहीं है। वहां पर मोबाइल फोन का प्रयोग लगातार किया जा सकेगा।

Related posts

Loading...

More from author

Loading...